आज
६३ वां स्वंतंत्रता सालगिरह के शुभ अवसर पर शहीद सूरज नारायण सिंह के आदम् कद मूर्ती का अनावरण वीरचंद पटेल मार्ग स्थित सूरज नारायण सिंह संग्रहालय में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतिश कुमार द्बारा किया गया .सनद रहे की इस आदम कद मूर्ती एबम संग्रहालय की परिकल्पना पंडौल के माननीय विधायक श्री विनोद नारायण झा ने किया था । इसका उद्घाटन माननीय विधायक श्री विनोद नारायण झा उन्ही के द्वारा पहल के पश्चात् मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने आज मूर्त रूप दिया। इस अवसर पर मूख्यमंत्री के साथ उपमुख्मंत्री सुशिल मोदी ,रेनुदेवी मंत्री बिहार सरकार नरेन्द्र सिंह ,रामाश्रय प्रसाद सिंह एवं अन्य विधायक भी उपस्थित थे । मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कहा आज देश को उनके द्वारा किए गए कृतों को याद रखना होगा.
No comments:
Post a Comment